जारी हुआ UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव बनें टॉपर

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. आदित्य श्रीवास्तव इस बार यूपीएससी टॉपर बने हैं. इस परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें सामान्य श्रेणी से 347, ईडब्ल्यूएस से 115, ओबीसी के 303, एसएससी के 165 और एसटी के 86 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसके अलावा रिजल्ट लिस्ट में 240 अभ्यर्थियों की सूची है. रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्क्स देख सकते हैं.
आदित्य ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के प्राइवेट स्कूल CMS की अलीगंज ब्रांच से की है। पिछले साल आदित्य की 216 रैंक थी। वो फिलहाल हैदराबाद की IPS ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनका परिवार लखनऊ के विकास नगर में रहता है। आदित्य ने 2014 में 12वीं की परीक्षा करीब 98.4% अंक के साथ पास की थी।
पिछले दो सालों से UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम में महिलाओं ने टॉप किया। 2022 में इशिता किशोर ने AIR 1 हासिल की थी। UPSC CSE 2021 में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।
2022 में गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा टॉप रैंकर्स में थीं। 2021 में टॉप तीन रैंक पर लड़कियां थीं। अंकिता अग्रवाल ने AIR 2 हासिल की थी, जबकि चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने AIR 3 हासिल किया था।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप टेन में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों में 1. आदित्य श्रीवास्तव फर्स्ट टॉपर, 2. अनिमेष प्रधान सेकेंड टॉपर, 3. दोनुरु अनन्या रेड्डी थर्ड टॉपर, 4. फोर्थ टॉपर- पी के सिद्धार्थरामकुमार, 5. पांचवें स्थान पर रुहानी, 6. छठे स्थान पर सृष्टि डबास, 7. सातवें पायदान पर अनमोल राठौर, 8. आठवें स्थान पर आशीष कुमार, 9. नैवे स्थान पर नौशीन और एश्वर्यम प्रजापति ने 10वां स्थान हासिल किया है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। आईएएस, आईएएफएस और आईपीएस समेत 1143 पदों के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। सफल अभ्यर्थियों में 347 जनरल, 115 इडब्लूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। सफल अभ्यर्थियों का फाइनल मार्क्स रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद जारी होगा।
परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 9 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 2 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे।
आपको बता दें कि हर वर्ष आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा माना जाता है।
