मुजफ्फरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार की ज्ञान-परंपरा को बताया राष्ट्र की अमूल्य धरोहर

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक धरोहर को नमन करते हुए मुजफ्फरपुर का भ्रमण किया। वे यहां एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य के ऐतिहासिक बौद्धिक योगदानों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि बिहार की पावन भूमि सदियों से धर्म, शिक्षा और सामाजिक चेतना की जननी रही है। उन्होंने इस धरती को जयप्रकाश नारायण जैसे महान क्रांतिकारियों और अनेकों विचारकों की जन्मस्थली बताया।
उपराष्ट्रपति ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ को युगांतकारी कदम बताते हुए कहा कि यह नीति युवाओं को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएगी और उन्हें बहुआयामी विकास की ओर ले जाएगी।

अपने संसदीय अनुभव साझा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिताए पलों को आत्मीयता से याद किया और पहलगाम यात्रा तथा 'ऑपरेशन सिंदूर' का विशेष रूप से जिक्र किया, जो उनके सार्वजनिक जीवन की अहम घटनाओं में से एक हैं।
आपातकाल की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने उस दौर को लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बताया। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में शुरू हुई संपूर्ण क्रांति ने न केवल लोकतंत्र की रक्षा की बल्कि देश को एक नई चेतना दी। बिहार की उस आंदोलन में भूमिका को उन्होंने प्रेरणादायक और अपूर्व बताया।
उन्होंने भावुकता से कहा, “जब भी बिहार आता हूं, एक विशेष ऊर्जा और प्रेरणा का अनुभव करता हूं। यहां की जनता का उत्साह और ज्ञान पूरे देश को दिशा देने वाला है।”
बताते चलें कि इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र, शिक्षाविद, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह गरिमामय और भव्य वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।