विधानसभा के सचिव राज कुमार बने हाईकोर्ट के ओएसडी, अधिसूचना जारी

बिहार विधानसभा के सचिव राज कुमार पटना हाईकोर्ट के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) बना दिये गये हैं. इस आशय की अधिसूचना पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी कर दी है. मानसून सत्र शुरु होने के दो दिन पहले उनका ट्रांसफर हो गया है. अब विधानसभा की संयुक्त सचिव ख्याति सिंह मानसून सत्र का संचालन करेगी. वो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं.
विधानसभा के सचिव राज कुमार मात्र साढ़े 8 महीने विधानसभा सचिव की भूमिका निभा पाये. पिछले वर्ष पहली नवंबर को राज कुमार ने विधानसभा के सचिव का पद संभाला था. इसके पहले वो शेखपुरा जिला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर काम कर रहे थे. उन्होंने विधान सभा के सचिव रहे पवन कुमार पाण्डेय के स्थानांतरण के बाद सचिव पद पर योगदान दिया था.
हालांकि इस संबंध में राज कुमार ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से 8 दिनों की छुट्टी ली है. उत्तरप्रदेश के बस्ती के रहने वाले श्री कुमार ने कहा कि घरेलू कारणवश उन्हें छुट्टी लेनी पड़ी है. विधानसभा का मॉनसून सत्र पांच दिनों का है. सोमवार 22 जुलाई से 26 जुलाई तक विधानसभा चलेगा. सनद रहे कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल में नियुक्ति हुई थी. तब बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नये सचिव राज कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इनके कार्यकाल में सभा सचिवालय में बेहतर कार्य संस्कृति का विकास होगा.
