यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिल पाई राहत
Updated: Apr 10, 2023, 18:22 IST

फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है. सुप्रीम कोर्ट में आज उनके केस की सुनवाई नहीं हो पाई. बता दें कि, 5 अप्रैल को मनीष ने जमानत लेने और अलग-अलग राज्यों में दर्ज केसों की सुनवाई एक जगह करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मनीष की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट नंबर 13 में जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस संजय करोल की पीठ के सामने याचिका लगाई थी. उनका केस नंबर 63 था, लेकिन लंच तक सिर्फ 43 मामलों की ही सुनवाई हो पाई. लंच ब्रेक के बाद इस पीठ के जजों को दूसरी पीठ में बैठकर मुकदमे सुनने हैं. वहीं अब आगे यह मामला जब cause list में सूचीबद्ध होगा तब इसकी सुनवाई होगी.