Movie prime

नाना पाटेकर ने अपने फैन को मारा जोरदार थप्पड़, अब हो रहे ट्रोल

 

बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली मूवी की वाराणसी में शूटिंग कर रहे है. लेकिन वाराणसी में शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो विवाद में फंस गए हैं. दरअसल वाराणसी से उनकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें नाना पाटेकर अपने फैन को जोरदार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे है. अब ऐसा करने पर अब वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. 

Welcome 3: Nana Patekar reveals the reason for his absence in Akshay  Kumar-starrer 'Welcome 3', says makers 'may think I've become dated' - The  Economic Times

जानकारी के अनुसार नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नाना पाटेकर शूटिंग के सेट पर भूरे रंग के कोट के साथ भूरे ही रंग की हैट लगाये और मफलर पहने दिख रहे हैं। तभी इस दौरान एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आता है, जिसे देख नाना इस कदर भड़क जाते हैं कि वो उसके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार देते हैं. ये मामला यहीं नहीं रुकता, नाना के थप्पड़ मारने के बाद उनके साथ मौजूद क्रू मेंबर उसे गर्दन से पकड़कर उसे वहां से खदेड़ देता है. नाना पाटेकर की ये हरकत फैंस को हैरान कर रही है. अब इस वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि नाना पाटेकर अच्छा बनने का दिखावा करते हैं लेकिन उनकी सच्चाई ये ही है.

Nana Patekar- India TV Hindi