Movie prime

Fukrey 3 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, भोली के खिलाफ चूचा लड़ेगा चुनाव

 

कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त के छह साल बाद, 'फुकरे 3' आखिरकार बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।'फुकरे 3' के ट्रेलर में हन्नी के रूप में पुलकित सम्राट, लाली हलवाई के रूप में मनजोत सिंह, चूचा के रूप में वरुण शर्मा का ग्रुप वापस लौट आया है, जो पंडित जी की मदद से भोली पंजाबन से निपटते हैं। फिल्म के दोनों पार्ट्स ने दर्शकों को खूब हंसाया था। अब फुकरे 3 का ट्रेलर भी दर्शकों के लिए हंसी का दोसे लेकर आया है। ट्रेलर में पहले चूचा और हन्नी की स्कूल लाइफ दिखाई गयी है फिर प्रेसेंट में भोली पंजाबन को दिखाया जाता है जिसमे वो इलेक्शन में कड़ी हुई है, इलेक्शन में फुकरे और भोली पंजाबन आमने-सामने होंगे अब देखना दिलचस्प होगा की आखिर जीत किसकी होगी।