Movie prime

सिर्फ 2 हजार की लागत में लाखों का मुनाफा: इस पौधे की खेती कर शुरू करें बिज़नेस

Report: Shristi
 

कम पैसे खर्च करके भी ज्यादा रुपये कमाये जा सकते हैं। जी हां आज हम आपके लिए कुछ ऐसा बिज़नेस आईडिया लाये हैं जिसके जरिये आप ज्यादा पैसे कमाने की तरकीब सीख सकते हैं। एक खास तरह के पौधे की खेती करके आप मुनाफे का रोजगार बना सकते हैं। अगर आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिज़नेस शुरू करने में दिलचस्पी रखते हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है। इस खास पौधे की खेती करने के लिए केंद्र सरकार भी आर्थिक सहायता देती है। हम बात कर रहे हैं बोन्साई प्लांट की। 

सिर्फ ₹5 हजार की पूंजी लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹50 हजार |  Zee Business Hindi

बोन्साई प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसको गुडलक यानि की लकी प्लांट माना जाता है। बोन्साई प्लांट एक जापानी शब्द है। बोन्साई प्लांट का अर्थ होता है “बौने पौधे”। बोनसाई प्लांट बनाने की कला हजारों साल पुरानी मानी जाती है। इन पौधों को खूबसूरती के लिए लोग अपने घरों में लगाते हैं। इतना ही नहीं बोन्साई प्लांट का इस्तेमाल दफ्तरों में भी सजावट के तौर पर किया जाता है। 

Bonsai Tree -कैसे बनाये घर पर बोनसाई पेड़।

शौक़ीन लोग तरह तरह के बोन्साई प्लांट खरीदते रहते हैं और घर-ऑफिस की शोभा बढ़ाते हैं। यही वजह है कि बाजार में बोन्साई के पेड़ों की बहुत मांग है। इनकी कीमत 1 से 5 हजार रपये तक हो सकती है। बता दें कि जो पेड़ जितने पुराने होते हैं उतने महंगे मिलते हैं। शौकीन खरीदार इन पौधों की मुंह मांगी कीमत भी देने के लिए तैयार हो जाते हैं। 

आईये जानते हैं बीज से बोनसाई प्लांट बनाने की विधि क्या है - 

सबसे पहले तो आप एक पर्याप्त जगह वाले गमले का चुनाव करें। उसमें खाद और मिट्टी भरें। इसके बाद बाजार से अच्छी क्वालिटी वाला बोन्साई का बीज खरीदें और बीज को मिट्टी में रोपे। बीज के 2 सेंटीमीटर ऊपर मिट्टी की परत होनी चाहिए। गमले में समय समय पर पानी देते रहे। अच्छी तरह से देखभाल करते रहें। बोनसाई का पेड़ तैयार हो जाएगा।

आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसमें प्रॉफिट होने में आपको थोड़ा समय लगेगा। दरअसल, बोन्साई प्लांट को तैयार होने में कम से कम दो से पांच साल का समय लगता है। इसके अलावा आप नर्सरी से तैयार प्लांट लाकर उन्हें 30 से 50 परसेंट अधिक कीमत पर भी बेच सकते है।

शुरू करें बोन्साई प्लांट का बिजनेस, 20 हजार में मिलेगा 3.5 लाख कमाने का  मौका! - Earn money with Bonsai plant business and get more profit only in  20k investment ndss – News18 हिंदी