Movie prime

कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप, PMCH अलर्ट, बिना मास्क मरीज के पास नहीं जाएंगे डॉक्टर

 

पटना में कोरोना के दो संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सरकार अलर्ट मोड में है. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव हाई लेवल मीटिंग की थी. अब कोरोना को लेकर PMCH अलर्ट मोड में है. पटना में कोरोना के दो मरीजों के मिलने के बाद PMCH प्रशासन अलर्ट है. पीएमसीएच अधीक्षक ने आनन-फानन में लेटर जारी कर दिया है. सभी डॉक्टरों को मरीज से मिलने से पहले मास्क लगाने की हिदायत दी गयी है. 

PMCH के प्राचार्य विद्यापति चौधरी ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने लोगों से कोरोना से घबराने की जगह सतर्कता बरतने की बात कही है. अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं पहले से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वो मरीज से मिलने से पहले मास्क जरूर लगाये और मरीज की कोरोना टेस्ट जरूर कराए.

सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक जिलों में कोविड जांच एवं विशेष तौर पर आरटीपीसी आर जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही अस्पताल में आने वाले सभी बुखार, खांसी खांसी और सांस से जुड़ी बीमारियों के पीढ़ी तो की कोविड जांच कराई जाए.

इसके साथ ही सरकार ने सभी सिविल सर्जन को अपने स्तर से सरकारी और निजी अस्पताल हो लैब की सूचना प्राप्त कर समय-समय पर समीक्षा बैठक कर आंकड़ों को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करें. वही बिहार के पटना गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.