Movie prime

अलग-अलग सड़क हादसे में मैट्रिक के परीक्षार्थी घायल, जिसमें 8 गंभीर, छह की हालत नाजुक

 

बिहार बोर्ड की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक परीक्षा का आज पहला दिन है. पटना समेत बिहार के सभी सेंटर्स पर दूसरे शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है. पहली पाली में परीक्षार्थियों में काफी खुश दिखे. परीक्षार्थियों ने कहा- गर्दा लिखे हैं, 90 नंबर आएगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए राज्य में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस एग्जाम में 16 लाख 94 हजार 781 छात्र-छात्रा शामिल हो रहे हैं. इसमें 8 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं हैं.

सासाराम में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र सड़क हादसे में घायल हो गए. बस और बाइक में टक्कर से ये हादसा हुआ. तीनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल तीनों परीक्षार्थी हैं तथा आकोढीगोला के हाई स्कूल, प्रेम नगर का छात्र है. यह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मैट्रिक की परीक्षा देने सासाराम के बुढन स्थित परिक्षा केंद्र संत अन्ना स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा का शिकार हो गए. इसके बाद 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है. घायलों में एक की स्थिति नाजुक बताई जाती है. घायल अभिषेक कुमार, रौशन कुमार तथा विशाल कुमार अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बांक गांव का निवासी है.

बेतिया में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे हैं एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. बेतिया से बगहा जा रही शिवदानी बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी दी, जिससे परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान योगापट्टी प्रखंड के नौगांवा निवासी प्रदीप मिश्रा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छात्र प्रदीप मिश्रा बाइक से बेतिया जा रहा था. बाइक और बस दोनों की स्पीड ज्यादा थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH 727 को जामकर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बेगूसराय में परीक्षा देने जा रहे 5 छात्रों की कार को टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के पास हुआ. सभी बखरी में एग्जाम देने जा रहे थे. घायलों में नारायण सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, बबलू सिंह का पुत्र निलेश कुमार, मुरारी सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, बेदानंद मिश्र का पुत्र सुजीत कुमार एवं संजय सिंह का पुत्र केशव कुमार है। सभी रामदीरी हाई स्कूल छात्र हैं.