Movie prime

पश्चिम चंपारण में मां-बेटी की हत्या के बाद एसिड से जलाया, अपराधी फरार

 

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां-बेटी की हत्या के बाद उनके शव को अपराधियों ने एसिड से जला दिया. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला रखी है. फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी फरार चल रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल बगहा के पटखौली ओपी इलाके में रहने वाली मां और बेटी घर में घुसकर अपराधियों ने उनकी हत्या की. हत्या के बाद दोनों के शवों को एसिड से भी जलाने का प्रयास किया गया. हत्यारे शवों को घर में ही छोड़कर बाहर से ताला जड़कर फरार हो गए.घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घर को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.

सीडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया है.  पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. मृतकों की पहचान शोभा तिवारी 40 वर्ष और उसकी पुत्री खुशबू देवी 25 वर्ष के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक शोभा तिवारी का पुत्र अविनाश कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता था एवं मां बेटी घर पर अकेली रहती थी. शोभा तिवारी के पति उपेंद्र तिवारी बाहर कामकाज करते थे. बुधवार की सुबह अविनाश ने अपनी मां शोभा तिवारी से बात करने का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. इसके बाद उसने अपनी बहन के फोन पर भी कई कॉल किए. जब दोनों के फोन का जवाब नहीं मिला तो उसने अपने मामा संतोष तिवारी और पड़ोसियों को सूचना दी.

पड़ोसी के द्वारा जब देखा गया तो घर के बाहर ताला जड़ा हुआ था, खून के धब्बे लगे हुए थे. इसकी सूचना पटखौली ओपी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची ने घर का ताला तोड़ा. अंदर मां-बेटी के शव अधलजी हालत में पड़े मिले.एसपी किरण कुमार जाधव घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं.