पारस हॉस्पिटल में घुसकर बाइक सावर ने कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भुना, राजेंद्र केसरी हत्याकांड में था शामिल

Patna News: इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां पारस हॉस्पिटल में आज सुबह-सुबह बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। उसे गोली मारने वाले पांच थे, जो बाइक पर सवार होकर हॉस्पिटल में घुस गए। जिसके बाद अपराधियों ने इलाज करवाने आये कुख्यात को गोली मार दी।
आपको बता दें कि मृतक अपराधी चंदन बक्सर के राजेंद्र केसरी हत्याकांड को लेकर आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। लेकिन वो बीते कुछ 15 दिनों से काफी बीमार था, जिसको लेकर वो पटना के पारस हॉस्पिटल में अपना इलाज करना रहा था। जिसकी भनक दूसरे अपराधी को लग गई और गुरुवार की सुबह अस्पताल में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

इस घटना को लेकर पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बक्सर जिला का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्या के मामलों में सजा काट रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि, मृतक अपराधी कितना कुख्यात था कि बक्सर से भागलपुर जेल भेज दिया गया था। हलाकि तबियत खरब होने के कारण उसे पेरोल मिला हुआ था।
एसएसपी ने आगे बताया कि चंदन मिश्रा के विरोधी गुट वालों ने संभत इस घटना को अंजाम दिया है। पटना पुलिस बक्सर पुलिस की मदद से विरोधी दलों के बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, अस्पताल में लगे CCTV के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर ली गई, जिससे उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी।