ताबड़तोड़ गोलीबारी से थर्राया पटना, अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, इलाके में दहशत

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो, इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है. जहां देर रात दो लोगों को गोली मारी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि बीच सड़क फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना रात करीब साढ़े 11 बजे पीरबहोर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. गोली लगने से सब्जीबाग के रहने वाले सनी और सद्दाम घायल हुए हैं. वहीं, गुड्डू नाम का शख्स बाल-बाल बच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. देर रात बीच सड़क फायरिंग होने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दर्जन भर युवक चंबल घाटी इलाके में देर रात मौजूद थे. किसी बात को लेकर सभी के बीच झगड़ा हो गया. मारपीट के दौरान ही दो युवकों ने हथियार निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान सनी को सीने में जबकि सद्दाम को बांह में गोली लग गई. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने ही आनन-फानन में घायलों को अशोक राजपथ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने जांच की.
वहीं सब्जीबाग इलाके में गोलीबारी की खबर मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक जमा हो गए. हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया. लोगों का आरोप है कि इसी इलाके में नशे का अवैध कारोबार करने वाले एक शख्स के बेटों ने गोलीबारी की है. लोगों ने पुलिस को उसके नाम पते की जानकारी भी दी है। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक इस घटना को गंभीरता से लिया गया है. आरोपितों की तलाश में पुलिस अलग-अलग जगह पर छापेमारी.