होमगार्ड जवान थाना में खाना बनाने वाली के साथ भागा, तीन बच्चों के साथ पति पहुंचा थाना, फिर हुआ बवाल....

Patna: पटना के बाईपास थाने में तैनात होमगार्ड के जवान पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लेकर भागने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पति ने बाईपास थाने में होमगार्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पटना सिटी बाईपास थाना क्षेत्र के बाहर बेगमपुर, मंडी पार निवासी मुन्ना मेहता ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी रूपा देवी (28) पिछले सात सालों से बाईपास थाने के सिपाहियों के लिए खाना बनाती हैं।
मुन्ना मेहता ने बताया कि उनकी 14 और 10 साल की दो बेटियाँ हैं। इसके अलावा, उनका एक 9 साल का बेटा भी है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण, उनकी पत्नी रूपा देवी बाईपास थाने के सिपाहियों के लिए खाना बनाने का काम करती हैं। इससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाते हैं। मुन्ना मेहता ने बताया कि जब से सोनू कुमार लगभग छह महीने पहले बाईपास थाने में होमगार्ड चालक के पद पर भर्ती हुआ है, तब से वह अक्सर मेरी पत्नी से मिलने घर आता है। कभी-कभी वह उसके लिए कुछ सामान भी लाता है।

मुन्ना मेहता ने जब इसका विरोध किया तो सोनू कुमार ने कहा कि वह गरीब होने के कारण उसकी मदद कर रहा है। रविवार 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे सोनू कुमार मुन्ना मेहता की पत्नी रूपा देवी को लेकर फरार हो गया। जब मुन्ना मेहता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बाईपास थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मुन्ना मेहता ने यह भी बताया कि सोनू कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। इस मामले को लेकर बाईपास थाना के थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है।