Movie prime

सलमान खान के पनवेल फॉर्म हाउस में घुसे दो लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी आई कार्ड बरामद

 

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की धमकी मिलने के बाद दो अज्ञात लोगों ने जबरन उनके फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की. ये घटना सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की है. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपों के पास से फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार की सुबह सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोग घुस रहे थे, तभी दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने रोका लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच के दौरान दोनों युवकों के पास फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. दोनों खुद को सलमान खान का फैन बता रहे थे.

इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ये दोनों युवक कौन हैं, इनका मकसद क्या था और कहां से आए थे. इस संबंध में पुलिस का बयान सामने आना बाकी है. वहीं एक्टर की प्रतिक्रिया का भी इंतजार किया जा रहा है.

सलमान खान को पिछले साल कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई ने भी खुलेआम एक्टर को धमकी भरा ईमेल भेजा था. इस चलते सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. Y+ सिक्योरिटी में सलमान खान के साथ हरदम 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ साथ रहते हैं. 

सलमान खान अपनी फैमिली के साथ बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. मगर फार्महाउस पर उनका आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने अपना पूरा कोविड 19 लॉकडाउन वहीं गुज़ारा था. वहीं से म्यूज़िक वीडियोज़ भी शूट किए. अमूमन वो अपना बर्थडे भी वहीं मनाते हैं. हालांकि इस बार वो मुंबई में ही थे. सलमान का पनवेल वाला फार्महाउस उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के नाम पर है. ये लग्जरी फार्महाउस करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है. जहां पर जिम, स्विमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग जैसी सुविधाएं हैं