विराट कोहली दूसरी बार बने पिता, पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस ने इस बार एक बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अनुष्का और विराट ने एक पोस्ट के जरिए अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा है, "बहुत ख़ुशी के साथ हम बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी बॉय अकाय को वेलकम किया. वामिका का छोटा भाई इस दुनिया में आ गया है". एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "हमें आपकी दुआ और आशीर्वाद चाहिए. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी निजता का ध्यान रखें".
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं आप सबको बड़े ही हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि बीते 15 फरवरी को हमारे घर में नन्हा मेहमान और वमिका का छोटा भाई आया है. मैं इस शुभ समय के लिए आप सबकी दुआ और आशीर्वाद की कामना करता हूं' विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2021 में पहली बार माता-पिता बने थे। विराट के पहले बच्चे का नाम वमिका है.

विराट कोहली ने अपने नाम का अकाय रखा है. अकाय संस्कृत का एक शब्द है. इसका अर्थ होता है जिसका कोई आकार ना हो. अर्थात वो निराकार हो. हिंदू माइथोलॉजी के अनुसार भगवान शिव को निराकार माना है. वह सर्वत्र है, उनका कोई आकार नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि भगवान शिव पर ही विराट कोहली और अनुष्का ने बेटे का नाम रखा है.
विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. विराट का नाम स्क्वाड में शामिल था, लेकिन उन्होंने अचानक टीम से बाहर होने का फैसला कर लिया. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि तीसरे टेस्ट मैच में वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन बाद में टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि वह पूरे सीरीज से बाहर बाहर हो गए हैं.
इस दौरान विराट को लेकर किसी को जानकारी नहीं थी कि वह कहां हैं. इसे लेकर बीसीसीआई ने अपील की थी कि विराट कोहली की निजता का सम्मान करें.