Movie prime

भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगा यह बजट : अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने बजट को देश के आर्थिक शक्ति को बढ़ाने वाला बताया है. चैबे ने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. मौजूदा समय में भारत विश्व की… Read More »भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगा यह बजट : अश्विनी चौबे
 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने बजट को देश के आर्थिक शक्ति को बढ़ाने वाला बताया है.

चैबे ने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. मौजूदा समय में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. इस बजट में हर वर्ग हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.

यह बजट प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास  आधारित है. इससे विकास को और अधिक गति मिलेगी. किसानों, महिलाओं युवाओं, मध्यमवर्ग, उद्योग जगत स्वास्थ्य एवं शिक्षा जगत सहित सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. आय पर लगने वाले टैक्स में भारी कटौती की गई है. डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर फोकस किया गया है. किसानों की आमदनी दोगुना हो. इस पर ध्यान दिया गया है. हेल्थ सेक्टर के लिए 69,000 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है. मेडिकल डिवाइसेस पर लगने वाले टैक्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में किया जाएगा. टीबी हारेगा, देश जीतेगा. इसे और मजबूती दी जाएगी. 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य है. उन्होने कहा कि विकास की गति एवं सभी क्षेत्रों वर्गों को बजट में ध्यान रखने के लिए मैं देश के वित्त मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.