Movie prime

केरल : जब एक साथ 18 घरों के नलों से निकलने लगे शराब…

केरल के कुछ घर रात में अचानक पब में बदल गए. दरअसल त्रिशूर जिले में सोलोमन एवेन्यू फ्लैट्स में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब रात में घर का नल खोला तो उसमें से शराब निकल रही थी. पड़ोसियों से पूछने पर बाकी लोगों ने भी अपने घर के नल चेक किये तो 18 घरों… Read More »केरल : जब एक साथ 18 घरों के नलों से निकलने लगे शराब…
 

केरल के कुछ घर रात में अचानक पब में बदल गए. दरअसल त्रिशूर जिले में सोलोमन एवेन्यू फ्लैट्स में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब रात में घर का नल खोला तो उसमें से शराब निकल रही थी. पड़ोसियों से पूछने पर बाकी लोगों ने भी अपने घर के नल चेक किये तो 18 घरों के नल से शराब निकलने का मामला सामने आया.

बड़ी मात्रा में शराब के निकलने से वहां रह रहे लोगों ने उसे एकत्र कर लिया. निवासियों ने इस बात की जानकारी एक्साइज डिपार्टमेंट को दी. इसके बाद डिपार्टमेंट ने शराब निकलने के मामले की जांच शुरू कर दी.

वही एक्साइज डिपार्टमेंट ने बताया कि यह सब 6 साल पहले रचना नाम के एक बार से शुरू हुआ था. इस बार ने अवैध रूप से 6 हजार लीटर शराब स्टोर कर ली थी, यह बार सोलोमन एवेन्यू के काफी नजदीक था. इस बात की जानकारी जब डिपार्टमेंट को मिली तो उन्होंने उस पर कार्रवाई की. कोर्ट के आर्डर के बाद इसे नष्ट करने की जिम्मेदारी अधिकारियों पर थी.

शराब को नष्ट करने के लिए अधिकारियों ने बार परिसर में ही एक बड़ा गड्ढा खोदकर सारी शराब उसके अंदर डाल दी. ये शराब नष्ट होने की बजाए नीचे जाकर पानी में मिल गई और बाद में यही शराब पानी में मिलकर लोगों के घरों के नलों से निकलने लगी.