Movie prime

दो मई से तीन देशों की यात्रा पर निकलेंगे पीएम मोदी, 25 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे. 

PM Modi to deliver inaugural address at conclave on new National Education  Policy on Friday - The Economic Times

आपको बता दें कि तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 50 वैश्विक व्यवसायियों से भी बातचीत करेंगे. मोदी दो मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो जाएंगे. यह इस साल होने वाली उनकी पहली विदेश यात्रा है. सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 और 3 मई को जर्मनी का दौरा करेंगे. इसके बाद 3 और 4 मई को डेनमार्क जाएंगे और 4 मई को ही वे फ्रांस की यात्रा भी करेंगे. इन तीन देशों की यात्रा के दौरान वे सात देशों के आठ राष्ट्राध्यक्षों के अलावा 50 वैश्विक कारोबारियों के साथ बातचीत भी करेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी और डेनमार्क में एक-एक रात बिताएंगे. उसके बाद 4 मई को वापसी के दौरान वे कुछ देर के लिए पेरिस में रुकेंगे.

Read more at: https://newshaat.com/bollywood/Jacqueline-Fernandez-troubles-are-not-decreasing-ED-seize/cid7289821.htm