Movie prime

कमांडो ट्रेनिंग से किनारा करना पड़ा महंगा, आरपीएफ के 10 जवान निलंबित

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 10 कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) पी. शंकर कुट्टी द्वारा की गई।

इन जवानों पर गिरी गाज
निलंबित कांस्टेबलों में टाटानगर से सीपी प्रजापति, सीनी से रब्बानी खान, एमके चौहान और अमित कुमार, बंडामुंडा से सीबी सिंह और सोनू कुमार, राउरकेला से अमरजीत कुमार और जितेंद्र कुमार, तथा झारसुगुड़ा से गोपाल सिंह और डीके पंडित के नाम शामिल हैं।

कमांडो कोर्स से गायब रहे जवान
बताया जा रहा है कि इन जवानों को हजारीबाग और मानेसर स्थित एनएसजी व बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर्स में आयोजित विशेष कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन इन्होंने न तो रिपोर्ट किया और न ही प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इसके अलावा, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने का भी आरोप इन पर लगा है।

आरपीएफ नियमों के तहत कार्रवाई
इनकी इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए आरपीएफ नियमावली 1987 के नियम 134(4) के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। इस नियम के तहत, अगर किसी कर्मचारी पर गंभीर आरोप हो और जांच लंबित हो, तो उसे निलंबित किया जा सकता है।


 

News Hub