Movie prime

झारखंड पुलिस के 15 जवानों को मिला एसीपी-एमएसीपी योजना का तोहफा, सेवानिवृत्त कर्मियों को भी लाभ

झारखंड पुलिस के आयुधिक और वायरलेस संवर्ग के 15 पुलिसकर्मियों को एसीपी (Assured Career Progression) और एमएसीपी (Modified Assured Career Progression) योजना का लाभ प्रदान किया गया है। ये योजनाएं उन कर्मियों के लिए वरदान साबित होती हैं जिन्हें वर्षों तक नियमित पदोन्नति नहीं मिल पाती।

डीजीपी की अध्यक्षता में हुआ अहम निर्णय
यह निर्णय झारखंड पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक का उद्देश्य था—पुलिसकर्मियों की सेवा शर्तों का मूल्यांकन और उन्हें मिलने वाले लंबित लाभों की समीक्षा। इस प्रक्रिया में आयुधिक संवर्ग के 9 और वायरलेस संवर्ग के 6 कर्मियों को एसीपी-एमएसीपी का लाभ देने की स्वीकृति दी गई।

तकनीकी क्षेत्रों में काम करने वालों को मिली पहचान
आयुधिक संवर्ग के जवान पुलिस विभाग में हथियारों, बारूद और उससे संबंधित तकनीकी उपकरणों की देखरेख का कार्य करते हैं, वहीं वायरलेस संवर्ग राज्य में संचार प्रणाली को संभालने की अहम जिम्मेदारी निभाता है। दोनों ही संवर्गों के कर्मियों का योगदान लंबे समय से महत्त्वपूर्ण रहा है।

सेवानिवृत्त कर्मियों को भी मिला लाभ
चयनित 15 पुलिसकर्मियों में से 7 पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्हें यह लाभ सेवा के दौरान उनके प्रदर्शन और पात्रता के आधार पर दिया गया है। इसका असर उनकी पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों पर भी पड़ेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा।