गुमला : टाटा मैजिक पलटने से 6 साल की मासूम की मौत, हादसा देख पिता भी बेहोश
![](https://newshaat.com/static/c1e/client/89152/uploaded/102aab2b01a24b39e193f030c3043f66.jpg)
झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के लूरु गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में खेल रही 6 साल की मासूम अनन्या मिंज की टाटा मैजिक गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
गाड़ी में खेलते-खेलते हुआ हादसा
अनन्या अपने माता-पिता के साथ खेत पर गई थी। माता-पिता धान की मिसाई में व्यस्त थे, जबकि ठंड की वजह से स्कूल बंद होने के कारण अनन्या अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान बच्चे पास में खड़ी एक टाटा मैजिक गाड़ी में चढ़कर खेलने लगे। गाड़ी ढलान पर खड़ी थी, और बच्चों की हलचल से गाड़ी अचानक लुढ़कने लगी। कुछ दूर जाकर गाड़ी पलट गई, जिसमें अनन्या उसके नीचे दब गई।
पिता ने देखा हादसा, हालत हुई खराब
यह मंजर अनन्या के पिता अमित मिंज ने अपनी आंखों से देखा। बेटी को गाड़ी के नीचे दबा देखकर वे बेसुध हो गए और वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। गाड़ी को किसी तरह उठाकर अनन्या को बाहर निकाला गया और पिता-पुत्री दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अनन्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना ने मिंज परिवार और पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।
![](https://newshaat.com/static/c1e/static/themes/1/89152/3590/images/in-article-ad.jpg)