राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई "बिहार आई बैंक ट्रस्ट" की बैठक, नाम बदलने के लिए किया गया निर्देशित

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आज राज भवन में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में ट्रस्ट की मौजूदा गतिविधियों, आगामी योजनाओं और संगठनात्मक ढांचे को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। चर्चा के दौरान राज्यपाल ने इस बात पर हैरानी जताई कि झारखंड राज्य को बने दो दशक से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन ट्रस्ट का नाम अब भी "बिहार आई बैंक ट्रस्ट" बना हुआ है। उन्होंने इस पर असहमति जताते हुए ट्रस्ट के नाम में शीघ्र बदलाव करने का निर्देश दिया।
राज्यपाल ने ट्रस्ट के उद्देश्यों को लेकर कहा कि यह संस्था नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाए। उन्होंने ट्रस्ट को सलाह दी कि नेत्रदान और नेत्र रोगों के इलाज के प्रति जन-जागरूकता अभियान तेज किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

राज्यपाल ने यह भी बताया कि वे स्वयं बरेली में प्रतिवर्ष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराते हैं, जिसमें हजारों लोगों के नेत्रों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाता है। बैठक के दौरान ट्रस्ट के जरिए आयुष्मान भारत योजना के लाभ आम लोगों तक पहुंचाने, ट्रस्ट की आर्थिक स्थिति और संसाधनों के विविध स्रोतों को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई।
इस बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, संयुक्त सचिव अर्चना मेहता, ट्रस्ट की सचिव डॉ. प्रोन्नति सिन्हा समेत कई अन्य ट्रस्टी उपस्थित थे।