सरकारी स्कूलों में अदाणी फाउंडेशन का समर कैंप, बच्चों ने सीखी रचनात्मकता, स्वच्छता और जल संरक्षण की बातें

अदाणी फाउंडेशन के 'उत्थान कार्यक्रम' के अंतर्गत पावर प्लांट के आसपास के छह सरकारी विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के 500 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। यह शिविर मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, कौड़ीबहियार, परासी और सोनडीहा गांवों के स्कूल परिसरों में संपन्न हुआ।
शिक्षा को दिया गया व्यावहारिक रूप
दिनांक 19 से 24 मई 2025 तक चलने वाले इस समर कैंप का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को पारंपरिक पढ़ाई से अलग हटकर रोचक और व्यावहारिक तरीकों से सीखने का अवसर देना था। प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित कैंप में बच्चों ने बैज बनाना, यूनिफॉर्म को सजाना, विद्यालय परिसर की सफाई, बिजली से जुड़ी मूलभूत जानकारियां, जल संरक्षण के उपाय और मनी मैनेजमेंट जैसे विषयों पर गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला, बल्कि उनमें टीम वर्क, आत्म-अभिव्यक्ति, पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है और उन्हें शिक्षा के प्रति नई दृष्टि मिलती है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा समर कैंप का अगला चरण 30 मई से 4 जून 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में भी बच्चों को नवाचारी तरीकों से ज्ञान अर्जित करने और नई गतिविधियों से सीखने का अवसर मिलेगा। इस पहल ने ग्रामीण शिक्षा को नई ऊर्जा दी है।