Movie prime

विधानसभा चुनाव को लेकर आकाशवाणी द्वारा कार्यशाला का आयोजन, आचार संहिता और चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा

राजधानी रांची में आज आकाशवाणी प्रादेशिक समाचार एकांश की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और अन्य अहम बिंदुओं पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। सूचना भवन सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने सभी से आह्वान किया कि मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराया जाए।

विधानसभा चुनाव को लेकर आकाशवाणी द्वारा कार्यशाला का आयोजन, आचार संहिता और चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा

कार्यक्रम में उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। इस अवसर पर आकाशवाणी रांची के प्रमुख कृष्ण कुमार लाल, दूरदर्शन के आर एन यू प्रमुख दिवाकर कुमार, आकाशवाणी के सहायक निदेशक जेवियर कुंडलन्ना और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों के अंशकालिक संवाददाता भी कार्यशाला में शामिल हुए, जहाँ आकाशवाणी और दूरदर्शन के अधिकारियों ने चुनाव कवरेज से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संवाददाताओं ने भी इस दौरान अपने अनुभव साझा किए और कई सवाल पूछे, जिससे चुनावी कवरेज को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।