Movie prime

सीट शेयरिंग पर एकतरफा फैसले से नाराज 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल, JMM-कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

झारखंड विधानसभा चुनाव में एक ओर भाजपा अपने बागी नेताओं को मनाने में लगी है, तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद गहरा रहा है। गठबंधन के छोटे दल भी सीटों पर अपना दावा ठोक रहे हैं, जिससे तालमेल में मुश्किलें आ रही हैं। भाकपा-माले ने आरोप लगाया है कि झामुमो और कांग्रेस ने 70 सीटों को आपस में बांटकर गठबंधन को संकट में डाल दिया है, जिससे एकतरफा फैसले से विवाद की स्थिति बन गई है।
भाकपा-माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि इंडिया गठबंधन अपने वास्तविक उद्देश्य से भटकता जा रहा है। उन्होंने विश्रामपुर और धनवार जैसी सीटों पर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि समय रहते अगर इन मुद्दों को बातचीत के माध्यम से सुलझा नहीं लिया गया, तो इसका फायदा भाजपा उठा सकती है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए भक्त ने इस स्थिति को चिंताजनक बताया। केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुवेंदु सेन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
रविवार तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो माले जारी करेगी दूसरी लिस्ट
भाकपा-माले ने इंडिया गठबंधन को रविवार शाम तक विवाद सुलझाने का अल्टीमेटम दिया है। माले ने झामुमो से धनवार सीट पर अपने उम्मीदवार को वापस लेने का आग्रह भी किया है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो माले अपनी दूसरी सूची जारी करेगी और अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार खड़ा करेगी। माले ने पहले ही सिंदरी, निरसा और धनवार सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।
जमुआ सीट पर मजबूत स्थिति, लेकिन गठबंधन से नाराजगी
भाकपा-माले ने कहा कि जमुआ सीट पर वे कांग्रेस नेता मंजू देवी के भाजपा में जाने के बाद सबसे मजबूत स्थिति में थे, लेकिन झामुमो ने भाजपा से बागी के रूप में आए केदार हाजरा को वहां से टिकट दे दिया। माले ने झामुमो को सुझाव दिया कि उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर भाजपा ने केदार हाजरा को टिकट क्यों नहीं दिया।
News Hub