Movie prime

झारखंड की बेटी कनिष्का गोराई ने एशियन बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक

झारखंड की धरती से एक और चमकता सितारा उभरा है – कनिष्का कुमारी गोराई, जिन्होंने जॉर्डन के ओमान में आयोजित एशियाई अंडर-15 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

चाईबासा की मूल निवासी और वर्तमान में खेलगांव स्थित जेएसएसपीएस (JSSPS) की प्रशिक्षु कनिष्का ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने मुक्कों से सबको चौंका दिया। प्रतियोगिता में रूस, चीन, कतर, थाईलैंड, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और अन्य देशों के अनुभवी और होनहार बॉक्सर शामिल थे।

कनिष्का ने शानदार शुरुआत करते हुए एक के बाद एक मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन वहां उन्हें कजाकिस्तान की खिलाड़ी से कड़ी टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने कांस्य पदक हासिल कर झारखंड और भारत को गौरवांवित किया।

उनकी इस उपलब्धि के लिए सीसीएल (CCL) के सीएमडी निलेंद्र कुमार सिंह ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। यह सम्मान कनिष्का की मेहनत और जज़्बे की पहचान है और राज्य की अन्य प्रतिभाओं के लिए भी एक मिसाल है।

कनिष्का ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "थोड़ी गलतियों ने मेरी राह गोल्ड से मोड़ दी, लेकिन अगली बार जब वही खिलाड़ी सामने होगी, तो मैं उसे हराकर दिखाऊंगी।"