Movie prime

'विश्व तम्बाकू निषेध दिवस' के मौके पर रिम्स में चलाया गया जागरूकता अभियान

तंबाकू सेवन से होनेवाले दुष्प्रभाव के मद्देनज़र जागरूकता फैलाने हेतु हर वर्ष 31 मई को 'वर्ल्ड नो टोबैको डे' मनाया जाता है। इस बाबत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से हर 'विश्व तम्बाकू निषेध दिवस' के दिन एक थीम तैयार की जाती है। ऐसे में इस वर्ष का थीम चिल्ड्रेन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफेयरेंस (Protecting Children from Tobacco Industry Interference) है। 

रिम्स में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
इस मौके पर झारखंड की राजधानी में स्थित रिम्स अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई है। साथ ही तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया गया। साथ ही युवाओं को तम्बाकू के सेवन से रोकने पर विषेश फोकस रहा।