Movie prime

चाईबासा: बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े उड़ाये डेढ़ लाख

चाईबासा के बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। तीन अपराधी बाइक से पहुंचे और केंद्र संचालक तरुण कुमार विश्वकर्मा से पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात उस समय हुई जब सुबह तरुण कुमार केंद्र खोल रहे थे। तभी तीन नकाबपोश युवक ग्राहक बनकर अंदर आए और पैसे निकालने का बहाना बनाया। मौका मिलते ही उन्होंने पिस्टल निकालकर संचालक को धमकाया और काउंटर में रखी रकम लूट ली।

सीसीटीवी कैमरा भी ले उड़े बदमाश
लूट के दौरान अपराधियों ने संचालक को पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी और भागते समय सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केंद्र संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच जारी है।