Movie prime

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा घोटाला, तमाड़ के युवक ने 112 महिलाओं के पैसे हड़पे, FIR दर्ज

रांची जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत बड़ी अनियमितता उजागर हुई है। जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने घोटाले में शामिल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। मामला तमाड़ का है, जहां कार्तिक पातर नामक व्यक्ति पर 112 महिलाओं की योजना राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का आरोप है।

गौरतलब है कि पिछली बार रांची जिले के 4.50 लाख लाभुकों को इस योजना के तहत 2500 रुपये की सहायता राशि भेजी गई थी। लेकिन जांच में अब तक 11,000 लाभुकों के खातों में गड़बड़ी पकड़ी गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि कई पुरुषों ने महिलाओं के नाम पर पैसे निकाल लिए। इस गंभीर अनियमितता के खुलासे के बाद डीसी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।