Movie prime

Ranchi: ईडी कार्यालय पहुंचे बिरसा मुंडा जेल के हेड क्लर्क दानिश रिजवान, होगी पूछताछ

ईडी समन के बाद राजधानी रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय  बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के हेड क्लर्क दानिश रिजवान पूछताछ के लिए पहुंचे। बता दें कि सोमवार को  ईडी ने 7 नवंबर को बड़ा बाबू, 8 को जेलर और 9 नवंबर को जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। जिसमें दानिश को मंगलवार को ईडी के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। इन सभी पर जेल में बंद माइनिंग स्कैम, लैंड स्कैम और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को मदद पहुंचाने के साथ-साथ ईडी के अफसरों को नुकसान पहुंचाने की तथाकथित साजिश में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने इससे संबंधित पुख्ता सूचनाओं के आधार पर बीते तीन नवंबर को कोर्ट की इजाजत से जेल में छापेमारी की थी। 

बता दें कि शुक्रवार को ईडी की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ कि बड़ा बाबू दानिश रिजवान अपने मोबाइल से ईडी के गवाहों को धमकी देता था. छापेमारी के दौरान ईडी ने दानिश का मोबाइल जब्त किया था. ईडी को उसके मोबाइल में कई गवाहों के नंबर और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। पूछताछ के दौरान मोबाइल से मिले साक्ष्य के आधार पर ईडी सवाल करेगा कि ऐसा किसके कहने पर किया था. जेलर और अधीक्षक से भी पूछताछ होगी।