Movie prime

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अरगोड़ा चौक स्थित मोहन काम्प्लेक्स में बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी उपस्थित थे। 

बताते चलें कि इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में राज्य में दलालों और बिचौलियों का राज रहा है। कई सलाहकार आज जेल में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता गुरुजी की कसम खाई थी और 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके। मरांडी ने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य को दलालों और बिचौलियों से मुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी वादा किया कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद कैबिनेट में सबसे पहले 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को भरने की मंजूरी देगी। साथ ही गोगो दीदी योजना की घोषणा से ही हेमंत सरकार को घबराहट हो रही है, जो बदलाव की आहट को दर्शाता है।