Movie prime

बोकारो रेलवे स्टेशन भारत के उच्च श्रेणी के स्टेशनों में होगा शामिल : अशोक कुमार मिश्रा

रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्रा ने आज बोकारो रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉल, रेस्टुरेंट, इंटर लॉकिंग, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। जीएम ने रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है। जीएम अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टेशन के भीतर यात्रियों के खाने पीने की जरूरत के सभी समान उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन का 60 करोड़ की लागत से इसका स्वरूप बदल जाएगा। शीघ्र ही बोकारो रेलवे स्टेशन भारत के उच्च श्रेणी के स्टेशनों में शामिल हो जायेगा।

वाली सभी सुविधाएं  होंगी उपलब्ध

जीएम ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए मंत्रालय ने इसे बेहतर बनाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा साउथ इस्टर्न का सबसे बढ़िया रेलवे स्टेशन बोकारो है। जहां यात्रियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।