BREAKING : झारखंड शराब घोटाले में ACB की बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद IAS विनय चौबे गिरफ्तार

झारखंड के चर्चित शराब घोटाले की जांच ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि ACB की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद यह कदम उठाया। फिलहाल चौबे रांची स्थित ACB कार्यालय में मौजूद हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ACB की टीम सुबह करीब 11 बजे विनय चौबे के आवास पहुंची और उन्हें सीधे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आईं, जिसके आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया।
बताते चलें कि विनय चौबे वर्तमान में झारखंड सरकार में उत्पाद विभाग के सचिव के पद पर तैनात हैं। शराब घोटाले का आरोप उनके कार्यकाल के दौरान सामने आया था। इस घोटाले में छत्तीसगढ़ का शराब माफिया सिंडिकेट भी संलिप्त बताया जा रहा है, जिसने झारखंड में नई उत्पाद नीति को प्रभावित कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।

इस मामले की जाँच सबसे पहले छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा शुरू की गई थी, जिसमें एक FIR भी दर्ज की गई थी। इसके बाद झारखंड ACB ने राज्य सरकार से अनुमति लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की थी और अब जांच को आगे बढ़ाते हुए नियमित FIR दर्ज कर ली गई है।
गौरतलब है कि राजीव अरुण एक्का, छवि रंजन और अब विनय चौबे. इन तीनों में दो चीजें एक जैसी हैं. एक तो ये कि तीनों रांची के डीसी रह चुके हैं, जो कि झारखंड की राजधानी है. दूसरा, तीनों पर भ्रष्टाचार के इल्ज़ामों की जाँच चल रही है.