Breaking: बाबूलाल मरांडी बने झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
Mar 6, 2025, 15:35 IST

झारखंड में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। पार्टी ने पहले ही इस चुनाव के लिए केंद्रीय नेताओं भूपेंद्र यादव और डॉ. के. लक्ष्मण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। बैठक में सभी विधायकों की राय ली गई, जिसके बाद बाबूलाल मरांडी के नाम पर मुहर लगाई गई। उनके नेतृत्व में बीजेपी झारखंड विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
खबर अपडेट जारी है...