छठे समन पर हाजिर हुए जमीन कारोबारी कमलेश कुमार, ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
Jul 26, 2024, 21:52 IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कमलेश को शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दे सकती है। ईडी ने 26 जुलाई को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसके तहत वह हाजिर हुआ।
कमलेश कुमार शुक्रवार को ईडी के छठे समन के बाद आखिरकार पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा। इससे पहले उसने ईडी के पांच समनों को नजरअंदाज किया था। वह शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे ईडी कार्यालय में उपस्थित हुआ और लंबे समय तक चली पूछताछ के बाद देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया।