34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की सक्रियता बढ़ी, गवाहों से हो रही पूछताछ
34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई ने अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता पंकज यादव के अलावा सुशील सिंह मंटू और सूर्य सिंह बेसरा से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई विधानसभा जांच कमिटी के अध्यक्ष सरयू राय से भी पूछताछ कर सकती है ताकि मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
हाईकोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश
इस घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश झारखंड हाईकोर्ट ने फ़रवरी 2022 में दिया था। यह आदेश स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण और खेल उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर दायर तीन अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर दिया गया था। जांच में कंसल्टेंसी के चयन से लेकर उपकरण खरीद तक में गंभीर आरोप लगाए गए थे। सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी, जिसमें आरोपियों को क्लीनचिट दी गई थी।
शिकायतकर्ता ने क्लोजर रिपोर्ट को किया चुनौती
सीबीआई कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने से पहले शिकायतकर्ता पंकज यादव समेत अन्य शिकायतकर्ताओं को समन भेजकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। पंकज यादव ने सीबीआई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर जांच रिपोर्ट को चुनौती दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने अपनी जांच में लापरवाही बरती और विधानसभा जांच कमिटी से जुड़े तथ्यों की अनदेखी की। यादव ने यह भी दावा किया कि उनसे खुद कभी पूछताछ नहीं की गई।
सीबीआई को फिर से करनी होगी जांच
पंकज यादव के दावों को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई कोर्ट ने दोबारा जांच के आदेश दिए थे। अब सीबीआई इस मामले में शिकायतकर्ताओं और अन्य संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके।