Movie prime

Chaibasa:नहीं थम रहा नक्‍सलियों का कहर, जंगल में पत्ता लाने गये व्यक्ति की आईईडी ब्लास्ट में मौत

पश्चिमी सिहंभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया जंगल में आईईडी ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उसकी पहचान 50 वर्षीय काण्डे लागुरी के रुप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार काण्डे लागुरी जंगल में पत्ता लाने गया था। जहां भाकपा माओवादी के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। यह घटना बुधवार की है। पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से माओवादियों द्वारा बिछाये गये प्रेशर बम की चपेट में आ गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसके दोनों पैर व पेट का भाग उड़ने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी जानकारी ग्रामीणों को गुरुवार सुबह हुई। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस पूरी तैयारी के साथ लुईया जंगल रवाना हो गयी है। 

बता दें कि बीते एक महीने में जिले में नक्‍सलियों के हमले में यह हुई 9 मौत है। इसके अलावा, सुरक्षा बलों के दस जवान भी घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है। गौरतलब है कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने कोल्हान क्षेत्र में नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और इससे बौखलाए नक्‍सली दहशत का माहौल कायम रखना चाहते हैं और इसलिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।