चक्रधरपुर: साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आये पिता और 5 साल का मासूम, सेल्फी लेते वक़्त हुआ हादसा

चक्रधरपुर मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक पांच वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम की है। मृतक चक्रधरपुर प्रखंड के ऊंचीबीती गांव के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊंचीबीती गांव के रहने वाले 48 वर्षीय रूईदाश हेंब्रम अपने परिवार के साथ खमारडीह गांव के जानो बांकीरा के घर में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। शाम को भोज के बाद वे अपने पांच वर्षीय भतीजे माहीर के साथ रेल पटरी पर बैठकर फोटो खिंचवाने लगे। इसी दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ गई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि रूईदाश हेंब्रम के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जबकि मासूम माहीर ट्रेन से टकराकर पटरी से दूर जा गिरा। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आमदा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन रात होने के कारण मृतकों के बिखरे अंगों को ढूंढने में दिक्कत आई। पुलिस ने बताया कि सभी अंगों की तलाश के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।