Movie prime

राजभवन से बाहर आए चंपई सोरेन, राज्यपाल ने दिया आश्वासन

चंपई सोरेन ने विधायक प्रतिनिधि मंडल के साथ राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से सरकार गठन के विषय पर चर्चा की।
आज ईडी को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड नहीं मिली। जमीन घोटाले में ED ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी। PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज्यूडिशियल कस्टडी में होटवार जेल भेज दिया गया है। इधर राज्य में सियासी संकट के बीच विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल ने आज शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंपई सोरेन ने विधायक प्रतिनिधि मंडल के साथ राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से सरकार गठन के विषय पर चर्चा की। राजभवन से बाहर निकल कर चंपई सोरेन बताया कि, उन्होंने राज्यपाल के पास यह आग्रह किया कि जल्दी ही सरकार का गठन किया जाए। जिस पर राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि जल्दी इस पर काम होगा। बताते चलें कि बुधवार को राजभवन पहुंचकर पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्‍यपाल को अपना त्‍यागपत्र सौंपा। जिसे राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन ने स्‍वीकार कर लिया था। मुख्‍यमंत्री के साथ पीछे ईडी की टीम भी राजभवन पहुंची थी।