बॉर्डर पर घुसपैठ और धर्मांतरण को लेकर चंपाई सोरेन का सरकार पर वार, इस मंत्री को लेकर भी कह दी बड़ी बात

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने राज्य में बांग्लादेशी नागरिकों की लगातार हो रही घुसपैठ और धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशियों का अवैध प्रवेश तेज़ी से बढ़ रहा है, जो राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए खतरे की घंटी है।
सोरेन ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने विशेष बल (स्पेशल फोर्स) की तैनाती के फैसले को सकारात्मक पहल बताया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर अब भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो हालात और भयावह हो सकते हैं।

इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप, कांग्रेस नेताओं की भूमिका पर भी सवाल
चंपाई सोरेन ने मंत्री इरफान अंसारी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने बोकारो की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दो दिन पहले एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश हुई थी, जिसमें पीड़िता ने साहस के साथ विरोध किया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि आरोपी के पक्ष में मंत्री इरफान अंसारी खड़े हो गए और उसे मुआवजे की व्यवस्था तक करवाई।
सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि न केवल राज्य सरकार के मंत्री ने आरोपी का साथ दिया, बल्कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री की ओर से भी आरोपी को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अन्याय को बढ़ावा देने जैसा है और जनता इसका जवाब जरूर देगी।