Movie prime

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालंटियर्स से जाना मतदान का अनुभव

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड के रामगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस प्रदेश की लोकतांत्रिक नींव अत्यंत सुदृढ़ है। उन्होंने यहां के वालंटियर्स से संवाद करते हुए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र की इस पावन भूमि पर आकर उन्हें गहरा आत्मिक संतोष मिला है।

रामगढ़ स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस के सभागार में 'एक्सपीरियंस शेयरिंग' कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मतदाता पंजीकरण से लेकर अपील की प्रक्रिया तक की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हर नागरिक को मतदाता बनना चाहिए, और चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ खड़ा रहा है और रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) नियुक्त किया जाता है और राजनीतिक दलों को वहां अपना एजेंट नियुक्त करने का अधिकार है। यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची से संबंधित कोई आपत्ति है, तो वह पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी और फिर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास अपील कर सकता है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि फिलहाल झारखंड में ऐसी कोई अपील लंबित नहीं है, जो यह दर्शाता है कि मतदाता सूची लगभग शत-प्रतिशत संतोषजनक है। इसके लिए उन्होंने राज्य की निर्वाचन टीम की सराहना की।

ज्ञानेश कुमार ने यह भी जानकारी दी कि वह दो दिन झारखंड में रहेंगे और इस दौरान कुछ दुर्गम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने पूर्व में चुनावी कार्यों में भाग लेने वाले वालंटियर्स से संवाद किया और उनके अनुभवों को सराहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने वालंटियर्स से कहा कि आज चुनाव आयोग के शीर्ष पद पर आसीन व्यक्ति स्वयं आपके अनुभव सुनने आए हैं, अतः बिना संकोच अपने विचार और प्रश्न रखें।

इस मौके पर रामगढ़ के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने वालंटियर्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही एसडीओ अनुराग तिवारी और मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

अंत में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि मंच संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया।

इस अवसर पर के. रवि कुमार, डॉ. नेहा अरोड़ा, उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित चुनाव आयोग और जिले के अनेक अधिकारी, वालंटियर्स और बीएलओ उपस्थित थे।