जल्द ही झारखंड दौरे पर आयेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा

झारखंड में आगामी चुनावों की तैयारियों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के पहले दिन रांची में आयोग की टीम राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेगी।
इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। यह बैठक देर शाम को आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनावी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने जानकारी दी कि पिछली विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यरत वॉलिंटियर्स के अनुभवों से भी मुख्य चुनाव आयुक्त अवगत होंगे। इसके लिए 12 अप्रैल को दोपहर 1 बजे रजरप्पा में विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया है, जिसमें स्थानीय वॉलिंटियर्स से बातचीत की जाएगी।

बीएलओ को मिलेगा सम्मान
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को भी इस दौरे के दौरान सम्मानित किया जाएगा। 13 अप्रैल को रांची के बुंडू स्थित दशम फॉल के पास एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में आयोग के अधिकारी इन बीएलओ से सीधी बातचीत कर उनके कार्यों और अनुभवों को समझेंगे। विषम परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक चुनाव कार्य संपन्न कराने वाले बीएलओ को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।
तीन दिन के इस दौरे के समापन के बाद आयोग की टीम 13 अप्रैल की शाम को दिल्ली वापस लौटेगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड में पिछले चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए थे, जिसकी प्रशंसा चुनाव आयोग पहले भी कर चुका है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था।