Movie prime

जनकल्याण योजनाओं की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास और गृह विभाग की संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित में संचालित सभी योजनाएं समयबद्ध और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हों, ताकि आम जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।