Movie prime

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

 

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक एग्रोटेक किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8 फरवरी को सुबह 11 बजे इस मेले का शुभारंभ किया। इस वर्ष मेले की थीम "कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण" रखी गई है।

120 स्टॉल, कृषि नवाचार और वित्तीय संस्थान भी होंगे शामिल
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एससी दुबे के अनुसार, मेले में 120 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग, 11 कॉलेज, 24 कृषि विज्ञान केंद्र, अनुसंधान संस्थान, बीज और कृषि यंत्र निर्माता, बैंक एवं वित्तीय संस्थान शामिल हैं। ये स्टॉल कृषि तकनीक, सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

महिला कृषक गोष्ठी और पशु-पक्षी प्रदर्शनी का आयोजन
9 फरवरी को महिला कृषक गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और विधायक कल्पना सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही, पशु-पक्षी प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें खिजरी विधायक राजेश कच्छप और डॉ. अभिजीत कर शामिल होंगे।

राज्यपाल करेंगे समापन समारोह की अध्यक्षता
10 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे मेले का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।