Movie prime

JSSC-CGL पेपर लीक मामले में सीआईडी ने पूरी की जांच, दो आरोपियों पर पुख्ता चार्जशीट दाखिल

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की वर्ष 2024 में आयोजित CGL परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर सीआईडी की जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जांच एजेंसी ने गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें दोनों के खिलाफ वैज्ञानिक आधार पर जुटाए गए सबूत और अन्य प्रमाणिक दस्तावेज शामिल हैं।

चार्जशीट में सिर्फ इन दो आरोपियों की भूमिका ही नहीं, बल्कि इस पूरे षड्यंत्र में संलिप्त अन्य संदिग्धों और उनकी मिलीभगत का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है। हालांकि अदालत ने अब तक इस चार्जशीट पर औपचारिक संज्ञान नहीं लिया है, लेकिन जल्द ही कोर्ट इसके आधार पर अन्य नामजद लोगों को नोटिस या समन भेज सकती है।

विदित हो कि इससे पहले इसी महीने विशेष सीआईडी अदालत ने गौरव और अभिलाष की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

यह मामला तब सामने आया जब 21 और 22 सितंबर, 2023 को आयोजित हुई JSSC-CGL परीक्षा के दौरान तीन पालियों में पेपर लीक होने की शिकायतें मिली थीं। बताया गया कि कुछ परीक्षार्थियों को पहले से ही प्रश्नपत्र की जानकारी देकर भारी रकम ऐंठी गई थी।

सीआईडी की पड़ताल में खुलासा हुआ कि परीक्षा से पहले एक संगठित गिरोह ने अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूले थे। अब तक इस घोटाले में छह से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और एजेंसी का मानना है कि आने वाले दिनों में कई और नाम इस घोटाले की परतों से बाहर आ सकते हैं।

यह मामला न केवल परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि युवा उम्मीदवारों के भविष्य के साथ की गई गंभीर छेड़छाड़ का भी प्रमाण है।