विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर उतरेगा गठबंधन, सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गयी है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महत्वपूर्ण चुनावी रणनीति का खुलासा किया उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा और सभी पार्टियां अपनी-अपनी भूमिका निभाने के लिए कमर कस चुकी हैं।
सीएम सोरेन ने कहा कि गठबंधन ने चुनाव के हर पहलू पर विचार कर 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लेफ्ट पार्टियों का गठबंधन इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।
उन्होंने बताया कि 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी, जबकि बाकी सीटों पर सहयोगी दलों के साथ समन्वय करके उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आरजेडी के अलावा सीपीआई-एमएल को भी गठबंधन में शामिल किया गया है। जेएमएम और कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका खुलासा अभी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। वहीं उन्होंने विश्वास जताया कि इस गठबंधन की संयुक्त शक्ति चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।