Movie prime

साहिबगंज में एयरपोर्ट की मांग, CM हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र

 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में एक हवाई अड्डे के निर्माण की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू को एक पत्र भेजा है। पत्र में सोरेन ने उल्लेख किया है कि बिहार और बंगाल की सीमाओं से सटे साहिबगंज के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक नियमित हवाई अड्डे का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। 
मुख्यमंत्री का मानना है कि हवाई अड्डे के निर्माण से साहिबगंज के लोगों को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि भारत सरकार की मदद से साहिबगंज के गंगा नदी पर एक नया पुल बनाया जा रहा है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने साहिबगंज में रेलवे लाइन और अंतरराजीय बस सेवा की स्वीकृति भी प्रदान की है।