कांग्रेस नेत्री बॉबी भगत के पुत्र की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित पाकरटोली में 24 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियर गौतम भगत की डेड बॉडी उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है। गौतम भगत प्रदेश कांग्रेस नेत्री बॉबी भगत का बड़ा पुत्र था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
बताते चलें कि घटना उस वक्त हुई जब बॉबी भगत रांची में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई हुई थीं। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि गौतम का कमरा अंदर से बंद था। दरवाजे पर कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं आया, तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर का मंजर देखकर घर के लोग स्तब्ध रह गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी तरूण कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौतम के इस कदम के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।