Movie prime

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कांग्रेस का राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन

रांची में झारखंड कांग्रेस ने सोमवार को सरना धर्म कोड, आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विरोध-प्रदर्शन में राज्य सरकार के कई मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि झारखंड सरकार द्वारा पारित सरना धर्म कोड बिल को केंद्र अब तक मंज़ूरी क्यों नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना फॉर्म में सरना धर्म के लिए अलग कॉलम नहीं होने के कारण आदिवासी समुदाय अपने धर्म को दर्ज नहीं कर पा रहा है, जो उनकी धार्मिक पहचान को संकट में डालता है।

नेताओं ने केंद्र से अपील की कि आदिवासियों की धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए सरना धर्म कोड को शीघ्र मान्यता दी जाए। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल हुए और उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की पुरज़ोर मांग की।