Movie prime

गुमला में वक्फ बिल पर बवाल, भाजयुमो ने विरोधियों को बताया ‘वतन का गद्दार’

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने हाल ही में संसद से पारित वक्फ बिल का विरोध कर रहे नेताओं पर तीखा प्रहार किया है। संगठन ने इस विरोध को तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा करार देते हुए कहा कि कुछ नेता धार्मिक ध्रुवीकरण के सहारे अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। भाजयुमो का कहना है कि ऐसे लोगों का असली मकसद केवल एक वर्ग विशेष को खुश करना है।

इसको लेकर भाजयुमो ने झारखंड के विभिन्न जिलों, विशेषकर गुमला में, विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। युवा मोर्चा का कहना है कि इन नेताओं ने वक्फ बिल का विरोध कर देश की एकता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।

गुमला जिले के युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप प्रसाद ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी गठबंधन — झामुमो, कांग्रेस और राजद — सिर्फ एक धर्म विशेष के वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए वक्फ बिल का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रविरोधी मानसिकता का परिचायक है और राज्य की जनता को ऐसे नेताओं की असलियत से अवगत कराना जरूरी है।

भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि गुमला जिले के प्रमुख चौराहों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं ताकि जनता को यह बताया जा सके कि कुछ नेताओं ने देशहित के बजाय तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। भाजयुमो ने अपने अभियान के माध्यम से जनता से अपील की है कि वे ऐसे नेताओं के खिलाफ आवाज उठाएं जो देश के हितों को नजरअंदाज कर वोट की राजनीति कर रहे हैं।
 

News Hub